साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में शिरीष मित्तल ने मारी प्रथम बाजी

बदलता स्वरूप गोन्डा। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार को साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10:00 बजे नवीन गल्ला मंडी स्थल पर किया गया। जिसमें लगभग 154 बच्चों ने प्रतिभाग लिया।जिसको चार चरणों में बांटा गया। जिसमें जूनियर वर्ग 8 से 10 वर्ष (पुरुष) में शिरीष मित्तल को प्रथम,भव्य खेतान को द्वितीय और आरुष अग्रवाल को तृतीय , जूनियर वर्ग 8 से 10 वर्ष (महिला) में श्रेया नेवटिया को प्रथम,राध्या मित्तल को द्वितीय और आस्था अग्रवाल को तृतीय,सीनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष (महिला) में सौम्या नेवटिया को प्रथम,श्रुति मित्तल को द्वितीय और देविका सिंघल को तृतीय,सीनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष (पुरुष),यथार्थ अग्रवाल को प्रथम,शौर्य अग्रवाल को द्वितीय एवं कार्तिक अग्रवाल को तृतीय स्थान पर विजई हुए। इन सभी विजई प्रतिभागियों को अग्रसेन जयंती पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।बाकी सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

पुरस्कार वितरण से पहले राष्ट्रगान हुआ।.यह प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कराया गया। जिसमें कार्यक्रम की जिम्मेदारी विकास अग्रवाल और वैभव अग्रवाल को दी गई।इस दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन ,मुनीष सिंघल, अमित संघई एवं मारवाड़ी युवा मंच के मुकेश नहरिया, अमित गर्ग ,गोपाल मित्तल , राजेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल मोंटू, अमित मित्तल,मनोज अग्रवाल,दौलत राम शर्मा,महिला मंडल की नीलम जैन,नीतू गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।