बदलता स्वरूप अयोध्या। राष्ट्रीय कला मंच अवध प्रांत एवं राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्ररंग निमित्त चित्रण शिविर का आयोजन अयोध्या के विद्या कुंड मे 10, 11 व 12 अक्टूबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अभिनवदीप ने कहा रंग शिविर में प्रदेश भर से लगभग 20 प्रमुख कलाकारों को आमंत्रित किया गया है और साकेत महाविधलाय से चित्र कला विभाग के 100 कलाकार प्रतिभाग करेंगे।
जिसका उद्घाटन कार्यक्रम साकेत महाविद्यालय मे दिनांक 10 अक्टुबर को किया जायेगा वही विद्या कुंड वार्ड के 20 स्थान को चिन्हित कर राम जी के जीवन काल से जुड़ी कलाकृतियां एवं सामाजिक सुधार के लिए कलाकृतियां कलाकारों के द्वारा बनाई जानी तय हुई है। इस कार्यक्रम का समापन 12 अक्टूबर को साकेत महाविद्यालय के सभागार में होना तय हुआ है राष्ट्रीय कला मंच का प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को मंच मिले और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का काम राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से होता है। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अयोध्या आई राष्ट्रीय संयोजक गुंजन ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच हमेशा से ही कलाकारों को मंच देने का काम वह उन्हें निखारने का काम करता आया है। राष्ट्रीय कला मंच निरंतर अखिल भारतीय स्तर तक के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करता रहता है, जिस प्रकार से अयोध्या में राष्ट्र रंग का आयोजन किया जा रहा है इसी प्रकार बहुत जल्द लखनऊ में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम शब्द रंग साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी कलाकारों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा कलाकार राष्ट्रीय कला मंच से जुड़ें।
कार्यक्रम प्रमुख शिवम मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय कला मंच अवध प्रांत द्वारा राष्ट्र रंग कार्यक्रम के निमित्त अयोध्या आ रहे सभी कलाकारों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है, जिसके लिए कार्यक्रम की संचालन समिति एवं व्यवस्था टोली का गठन भी कर लिया गया है जिसमें राष्ट्रीय कला मंच संचालन समिति याशनी दीक्षित, पणनिता राय, मानवेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह अंकित भारतीय, शिवम मिश्र, सत्यम दुबे, व्यवस्था प्रमुख कार्तिकेय तिवारी, सहप्रमुख पर्नीति राय, सहप्रमुख प्रियांशु, सहप्रमुख आस्था, सदस्य महेश पांडेय, सदस्य आकाश मिश्रा, सदस्य अंश जायसवाल, सदस्य शेखर तिवारी शामिल हैं।