धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

अयोध्या होली मिलन समारोह का आयोजन श्री दुर्गा माता मंदिर में बेनीगंज अयोध्या में धूमधाम से महिलाओं द्वारा मनाया गया कार्य क्रम में समारोह होली मिलन समारोह की अध्यक्षता मनोरमा साहू व प्रबंधक दुलारी द्वारा किया गया होली मिलन के अवसर पर मनोरमा साहू अध्यक्ष , दुलारी प्रबंधक, राजमती, लीलावती ,अनिता, गीता मिश्रा ,रामासिंह, कीर्ति, अनिता सिंह, राधा दिवेदी, मंजू शर्मा, संतोष तिवारी, शशि सोनी, नीरा तिवारी, नीलम पांडेय
, मिथिलेश तिवारी,मालती सिंह,आरती सिंह, मधु पाठक, उर्मिला शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सुनीता गुप्ता
,बीना पांडेय, मीना गुप्ता, रोली श्रीवास्तव मौजूद रही l