बदलता स्वरूप सोहावल,अयोध्या। सोहावल तहसील प्रांगण में किसान पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर सात बिंदुओं का ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सविता मौर्या व तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ बर्मा ने किया, पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और कहा कि छूट्टा पशुओं से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है, पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है, रोस्टर के हिसाब से बिजली दी जाए, नगर पंचायत में बने शौचालय को चालू कराया जाए, सोहावल स्टेशन रोड से सीएससी अस्पताल रोड की हालत जर्जर हो गई है, नालियों का पानी रोड पर भर जाता है सही कराया जाए। नगर पंचायत डूडा के भ्रष्ट सर्वेयर को हटाया जाए, छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाए। पंचायत में प्रमुख रूप से जगदंबा प्रसाद वर्मा, जवाहरलाल तिवारी, सुखदेव सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा, विनोद कुमार, सुशीला, उर्मिला, लाजवती, दयावती आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal