नूपुर मोदी और निशिका शाह की जोड़ी ने जीता खिताब

पुरूषों में राम श्याम की जोड़ी ने बाजी मारी

बदलता स्वरूप गोन्डा। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार को देर शाम उतरौला रोड पर स्थित नेहरू स्टेडियम में बैटमिंटन युगल (डबल्स) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों में 30 जोड़ी प्रतिभागी रहे।जिसमें नूपुर मोदी और निशिका शाह की जोड़ी विनर रहीं तो रजनी केडिया और नितिका गर्ग की जोड़ी रनर रहीं। उधर पुरुष वर्ग में राम मनोहर अग्रवाल और श्याम मनोहर अग्रवाल भाइयों की जोड़ी फिर दोबारा विनर रहीं तो प्रांशु नेवटिया और गौरव अग्रवाल की जोड़ी रनर रहीं। सभी विजयी प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर अग्रसेन जयंती पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और बाकी बचे सभी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कराया गया। जिसमें कार्यक्रम की जिम्मेदारी अमित मित्तल और अनुराग पचेरिया को दी गई।इस दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, अनिल मित्तल एवं मारवाड़ी युवा मंच के मुकेश नहरिया, अमित गर्ग, गोपाल मित्तल , राजेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल मोंटू, अमित मित्तल,विकास अग्रवाल,अनिकेत गोयल, हर्षित नेवटिया महिला मंडल की पूनम मित्तल, सीमा अग्रवाल, गुन्जन शाह, ज्योति मित्तल, सरोज गर्ग, नीलम जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।