लायंस क्लब गोंडा सेवा की बोर्ड मीटिंग में आए कई सुझाव

बदलता स्वरूप गोंडा। प्रत्येक माह लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा की जाने वाली बोर्ड मीटिंग इस बार 8 सितंबर 2023 को रात्रि 8:00 बजे से श्री रसोई रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कई सुझाव दिए। मीटिंग का प्रारंभ राष्ट्रगान से शुरु हुआ उपस्थित सभी सदस्यों को लायन किशोर सोमानी द्वारा राष्ट्र के प्रति ईमानदारी एवं उसके सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई।क्लब के सचिव बसंत कुमार नेवटिया ने पिछले माह हुए सामाजिक कार्यों का विवरण पढ़कर सुनाया। कोषाध्यक्ष लायंस शिवम मिश्रा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष लायन चंद्रकेश मिश्रा ने सभी सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। लायन डॉक्टर केके मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। लायन राजकुमार जायसवाल व लायन अजय मित्तल द्वारा शीघ्र क्लब के इंस्टॉलेशन कराए जाने के लिए कहा गया, जिस पर सभी सदस्यों ने समर्थन किया।

बोर्ड मीटिंग में निर्णय लिया गया कि कैंसर के बढ़ते विकराल रुप को देखते हुए इस माह कैंसर अवेयरनेस का कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही बाल अनाथालय में बच्चों के लिए प्रतिमाह दूध उपलब्ध कराने पर भी सहमति प्रदान की गई। यह भी बताया गया कि क्लब की ओर से प्रतिमाह आखिरी रविवार को डॉ संजय क्लीनिक पर निःशुल्क शुगर परीक्षण का कैम्प लगाया जाता है। मीटिंग में लायन अजय मित्तल, अमित पांडे, अजीत सिंह सलूजा, दीपक कुमार गुप्ता, अशोक लोहिया, सुशील जालान, राजेश कुमार जायसवाल, आलोक सिन्हा अर्जुन सोनी, पवन जायसवाल, डा. पी बी सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉक्टर पीके शुक्ला, श्रवन अग्रवाल, देवेंद्र जायसवाल, संदेश गर्ग, अरुण मल्होत्रा, विपुल मोदी, संजय रस्तोगी, पवन कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।