बदलता स्वरूप गोंडा। आज 9 अक्टूबर को जनपद गोंडा में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत एवं एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास संस्थान से अरविंद सिंह व सहायक आयुक्त उद्योग-गोण्डा संदीप कुमार सरोज द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र पर बैचवार व ट्रेडवार प्रशिक्षण का सयुंक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद प्रशिक्षण केन्द्र व प्रशिक्षण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी ट्रेड व बैच के प्रशिक्षित प्रशिक्षकगण व काफी संख्या में प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
