भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

बदलता स्वरूप अयोध्या 23जुलाई । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मडल जनपद अयोध्या में नव नियुक्त जिलाधिकारी चन्द विजय सिंह से राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में मुलाकात किए तथा सभी किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को पुष्प व श्री राम जन्म भूमि के प्रतीक चिन्ह भेट करते हुए जनपद के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दिव्यांगजनो, गरीबों के समस्याओं के निराकरण निष्पक्ष रुप से किये जाने के लिए अपेक्षा की गई, जिस पर जिला अधिकारी मैं संगठन के लोगों को विश्वास दिलाया कि गरीब, मजदूर, किसानो के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले हैं यदि किसी के भी साथ अन्याय होगा तो प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। आज की मुलाकात में मुख्य रुप सेशिव प्रसाद पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमोद पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नरेंद्र तिवारी संगठन मंत्री, हरि करन पांडे राष्ट्रीय सचिव, राम जन्म तिवारी, सत्यनारायण पांडेय, जान अली, राम भुलावन पाठक राष्ट्रीय सचिव, कृपा शंकर तिवारी, राम सुंरेन्द्र मिश्रा, मंगला श्रीवास्तव, गीता यादव, अरविंद दूबे, सहित लगभग दो दर्जन तूफान नेताओं ने संपर्क किया। जिलाधिकारी ने सभी से व्यक्तिगत रुप से परिचय लिया।