महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयाेध्या। राममंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष एवं दिगंबर अखाड़ा महंत ब्रह्मलीन रामचंद्र दास परमहंस महाराज काे 21वीं पुण्यतिथि की पूर्व बेला पर संत-महंत, धर्माचार्य एवं हिंदूवादी नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। मंगलवार को सरयू तट स्थित परमहंस समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। सभा में उपस्थित संत-महंत, धर्माचार्य और हिंदूवादी नेताओं ने ब्रह्मलीन महंत काे श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर हिंदूधाम वशिष्ठ पीठाधीश्वर पूर्व सांसद रामविलास दास वेदांती ने अपनी वाक पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साकेतवासी महंत परमहंस रामचंद्र दास महाराज का श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में अहम योगदान था। वह राममंदिर आंदोलन में अग्रणी पंक्ति के याेद्धाओं में से एक थे। श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य, भव्य, नूतन मंदिर निर्माण संग उनका सपना साकार हुआ। भव्य राममंदिर निर्माण ही उनकाे सच्ची श्रद्धांजलि है। वेदांती ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास, महंत अवैद्यनाथ और विहिप सुप्रीमाें अशाेक सिंघल काे पद्म विभूषण दिया जाए। जानकी बड़ास्थान पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण ने कहा कि परमहंस रामचंद्र दास महाराज का राममंदिर के प्रति किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज उन्हीं के पुण्य प्रताप का फल है कि 5 साै वर्षों के लंबे संघर्ष बाद श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। उस भव्य मंदिर में श्रीरामलला सरकार विराजमान हुए। परमहंस का कृतित्व एवं व्यक्तित्व बड़ा ही महान था। श्रद्धांजलि सभा में सीताकांत सदन के महंत रामानुज शरण ब्रह्मचारी, महंत रामशंकर दास रामायणी, संत करपात्री, गाेवर्धन दास रामायणी, कन्हैया दास, बाबरी मस्जिद के पैराेकार रहे इकबाल अंसारी, समाजसेवी बबलू खान, कॉपरेटिव बैंक सुल्तानपुर व अमेठी के चेयरमैन विजय मिश्रा, हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, अयाेध्या तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज ने भी वाक पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले परमहंस रामचंद्र दास के शिष्य एवं समाधि स्थल व्यवस्थापक आचार्य नारायण मिश्र द्वारा संत-महंत, धर्माचार्यों का रामनामी पट्टिका ओढ़ाकर स्वागत-सत्कार किया गया। सभा का संचालन आचार्य वरूण दास ने किया। इस माैके पर लालसाहेब दरबार के महंत रामनरेश शरण, नया मंदिर शीशमहल के महंत रामलाेचन शरण, आचार्य सत्येंद्र दास वेदांती, साकेत भवन महंत सीताराम दास, काेठारी नंदलाल दास, अवधेश दास शास्त्री, प्रियेश दास, मुकेश पटेल, मनाेज मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, राजीव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
