बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित हुई 71वीं अंतरजनपदीय एथलेटिक्स गोरखपुर जोन की प्रतियोगिता का समापन शनिवार की देर शाम हो गया। जिसमें शामिल होने वाली टीमों के बीच गोण्डा की टीम ने अपना दबदबा कायम करते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान 800 मीटर व 10000 मीटर की दौड़ में थाना कटराबाजार के आरक्षी दिनेश सिंह ने गोल्ड मेडल, थाना परसपुर के आरक्षी नवीन कुमार शुक्ला ने डिस्कन थ्रो व डेक्थनाल में सिल्वर मेडल, को0 देहात के आरक्षी आयुष कुमार यादव ने 42 किलोमीटर मैराथन दौड़ में सिल्वर मेडल, थाना खोड़ारे के आरक्षी विजय कुमार ने 20 किलोमीटर वाक चाल में सिल्वर मेडल, थाना नवाबगंज के आरक्षी राजू कुमार ने ऊंची कूद में सिल्वर मेडल, थाना कोतवाली नगर के आरक्षी धर्मेंद्र कुमार ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, थाना एएचटीयू के आरक्षी चंद्रशेखर ने 200 मी0 में सिल्वर मेडल व पुलिस कार्यालय की डीसीआरबी शाखा में तैनात आरक्षी नवीन प्रताप सिंह ने 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने आज उक्त पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच उ०नि० महेंद्र कुमार सिंह को बधाई दी तथा उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
