बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंह पुरवा के सर्वांगपुर निवासिनी महिला यास्मीन बेगम के अनुसार वह बुधवार सुबह शौंच के लिए गांव के बाहर खेत में जा रही थी कि दबंगों ने अली अहमद के खेत के पास खडंजे पर उसे धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसे घायल कर दिया। पीड़िता ने कटरा बाजार थाने में जमील पुत्र हसीम, महबूब पुत्र जलील, मुजीब पुत्र अहमद अली, निहाल पुत्र जमाल, कमाल पुत्र जमाल, अफजाल पुत्र जमाल, हसीब पुत्र अज्ञात, नौमान पुत्र मुश्ताक, ननकन उर्फ वसीम व मोहम्मद पुत्र अज्ञात के खिलाफ कटरा बाजार थाने में नामजद तहरीर दी है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उपरोक्त लोग मेरे घर को अपने दबंगई के बल पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने आज सुबह मुझे घेर कर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। दबंगों की दबंगई के आगे पीड़िता घायल महिला से बदसुलूकी भी की। अपनी बचाव के लिए महिला अपने घर की ओर भागी लेकिन दबंगो ने पीछा करते हुए घर पर आ धमके। महिला का आरोप है की कई लोगों के हाथों में (धारदार हथियार था और उसी से हमला कर दिया। जिससे महिला खून से लथपथ हो गई। हल्लागुहार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव कराया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal