एनडीआरएफ के जवान करेंगे डूबते नागरिकों को बचाने का पूर्वाभ्यास
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल गुरूवार 25 जुलाई, 2024 को मोहम्मदपुर कला तटबंध पर संपन्न होगी। प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर होने वाली इस मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभी जनपदों की तैयारियों की समीक्षा करता है। इस बार यह मॉकड्रिल मोहम्मदपुर कला गांव में स्थित अपूर्ण तटबंध पर करायी जा रही है। जिसकी निगरानी राज्य आपदा कंट्रोल रूम से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा की जायेगी। मॉकड्रिल संपन्न होने के बाद पर्यवेक्षण अधिकारी इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। जनपद की तैयारियों में जो कमी पायी जायेगी उसे भी सही करवाने के निर्देश दिए जायेंगे। आज आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र व एनडीआरएफ के निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने मॉकड्रिल स्थल का सघन निरीक्षण किया।
मॉकड्रिल के नोडल आफिसर/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व ) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल से अपनी तैयारियों का परीक्षण होता है और अन्य जनपदों की तैयारियां देखने को मिलती हैं। इस प्रकार मॉक ड्रिल के आयोजन से आपदा के क्षेत्र में बहुत कुछ नया जानने और सीखने को मिलता है। आपदाओं से बचने के लिए समय समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करते रहना चाहिए। मॉकड्रिल को आर्डिनेटर/आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इस मॉकड्रिल से न केवल सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि आमजन का विश्वास भी प्रबंधन प्राधिकरण के लिए बढ़ेगा। मोहम्मदपुर कला में नदी इस समय बांध के एलाइनमेंट पर बह रही है इस कारण बांध पूर्ण नही हो पाया है इससे बाढ़ के समय नागरिकों के सामने संकट खड़ा हो सकता है, इसलिए गांव की स्थिति को ध्यान में रखकर मॉकड्रिल करायी जा रही।