शिक्षा-मित्र श्रद्धांजलि सभा मे उमड़ा शिक्षा मित्रों का जन सैलाब

बदलता स्वरूप बहराइच। आज जनपद बहराइच के श्रीभानी राम स्नेह भवन में जिले के शिक्षा मित्र इकठ्ठा होकर एक मृत शिक्षा मित्रों के आत्मा की शांति हेतु एक बृहद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।श्रद्धांजलि सभा के उपरांत सैकड़ो शिक्षा मित्रों ने मोटर साइकिल की रैली निकालकर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए कुछ देर के लिए डी एम चौराहे पर जाम लगाकर सरकार विरोधी नारे लगाए।ततपश्चात जिलाधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।पत्र के माध्यम से मा०मुख्यमंत्री महोदय लखनऊ से अनुरोध किया गया कि पूर्व में शिक्षा मित्रों के प्रकरण में जो जांच कमेटी बनी थी उसके निर्णय को सार्वजनिक के शिक्षा मित्रों को अन्य प्रदेशों की भांति समान कार्य समान वेतन अथवा संतोषजनक वेतन दिया जाय जिससे प्रदेश के शिक्षा मित्र अपना व अपने परिवार का भरण पोषण,बच्चों की शिक्षा दीक्षा व पर्वो को सुखमय तरीके से मना सकें,तथा आत्म हत्या जैसे कठोर कदम न उठाना पड़े।
श्रीमान प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देशन में श्रीमान निदेशक महोदय के अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन 14 नवंबर 2023 में किया गया था उक्त कमेटी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शीघ्र लागू करके वर्तमान में महंगाई को देखते हुए नियमिती करण करते हुए अन्य राज्यों जैसे राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा बिहार जैसे राज्यों के समान शिक्षामित्रो को वेतन अथवा मानदेय दिया जाए मूल विद्यालय से वंचित शिक्षा मित्रों को पुनः मूल विद्यालय या उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित करने की अनुमति प्रदान करें महिला शिक्षामित्र को विवाहों उपरांत उनके ससुराल के जनपद में नई तैनाती दिया जाए ,शिक्षामित्र को ऐप योजना में शामिल किया जाए शिक्षामित्र को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए मृतक शिक्षामित्र के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को समायोजित किया जाए उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र आपके आभारी रहेंगे ।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह,गिरीश चन्द्र जायसवाल,हरीश उर्फ पप्पू,जीत कुमार यादव,तृप्ति सिंह जिला महिला प्रभारी, राहुल पांडे,राजेश सिंह, रिजवान अली, दिनेश गौतम,प्रदीप अवस्थी,राम गोविंद यादव,अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी सहयोग प्राप्त हुआ।शिक्षक संगठनों के जिला अध्यक्ष,जिला मंत्री,जिला कोषाध्यक्ष, आदि सम्मानित जनों का भी आशीर्वाद जिले के शिक्षा मित्रों को प्राप्त हुआ।