प्रतियोगिता के विजेताओं को विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया सम्मानित

निबंध में काजल तो चित्रकला में अभिषेक को मिला प्रथम पुरस्कार

बदलता स्वरूप गोंडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा ने दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को मंगलवार को न्यायालय सभागार में जनपद न्यायाधीश द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ हिंदी दिवस के मौके पर प्रतिभा करने वाले न्यायिक कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा ने स्वच्छता व साफ- सफाई के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि साफ- सफाई से अनेक बीमारियां नहीं होती है। हम सभी को न केवल अपने शरीर बल्कि आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ व साफ रखना है। उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभाग करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता जागरूकता साप्ताहिक अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्रीय आबादी को सम्मिलित करते हुए जनपद के प्राथमिक, माध्यमिक, महाविद्यालय को सम्मिलित करते हुए जनपद, तहसील, विकासखंड स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, एडीजे प्रथम पूजा सिंह, अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में काजल को प्रथम, अमन द्वितीय व सपना को तृतीय पुरस्कार व चित्रकला प्रतियोगिता में अभिषेक चतुर्वेदी को प्रथम, नेहा ओझा को द्वितीय व विनय कुमार वर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में अवनेन्द्र तिवारी को प्रथम, मो आसिफ को द्वितीय व विवेक कुमार को तृतीय पुरस्कार तथा चित्रकला प्रतियोगिता में अतुल गुप्ता को प्रथम, अभिषेक कुमार को द्वितीय व मो काशिफ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में निधि शुक्ला को प्रथम, शक्ति पाण्डेय को द्वितीय एवं मन्तशा फातिमा को तृतीय व चित्रकला प्रतियोगिता में रुखसाना को प्रथम, निधि तिवारी को द्वितीय व कीर्ति सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा जनपद न्यायाधीश द्वारा विगत 14 सितंबर को मनाये गये हिंदी दिवस कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के कर्मचारियों के मध्य कविता, निबंध व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमें विभिन्न कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया था। प्रतिभाग किए कर्मचारियों को भी जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों में अजय सिंह, रवि प्रकाश वर्मा, जयप्रकाश शुक्ला, विजय यादव, पूर्णिमा वर्मा, माला वर्मा अरविंद कुमार व अन्य लोग शामिल रहे।