बदलता स्वरूप गोण्डा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 15 नाबालिग लड़कियां लावारिस के रूप में घूम रही थी उनके साथ एक नाबालिग बच्चा भी मिला है।ट्रेन से बिहार जाने को निकले थे सभी, किसी के साथ नहीं था कोई गार्जियन,डेस्टिनेशन को लेकर बच्चों में दिखा मतभेद, मामला संदिग्ध देख आरपीएफ सभी को थाने ले गई। थाने में पूछताछ के बाद सभी को भेजा गया चाइल्ड लाइन। सूत्रों के अनुसार लड़कियों को नेटवर्किंग कंपनी काम दिलाने के बहाने ले जाया जा रहा था रेलवे सुरक्षा बल और सीआईबी ने पकड़कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। बीते रविवार की रात्रि जिले में रेलवे सुरक्षा बल और सीआईबी अधिकारियों की टीम ने एक दर्जन से अधिक किशोरियों को गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किया। यह सभी नाबालिग लड़कियां देर रात गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर खड़ी थीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal