बदलता स्वरूप गोंडा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे ताइक्वांडो शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही राजकीय बालिका विद्यालय की 56 छात्र-छात्राओं ने आज विशेष आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बालिका दिवस के अवसर पर उन्होंने देश की एकता, अखंडता को कायम रखने के साथ साथ हर एक क्षेत्र में भारत का झंडा ऊंचा रखने का संदेश देते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ि प्रज्ञा, प्रिया तिवारी, आस्था, उंजिला फातिमा, स्तुति शुक्ला, रिंकी, पूजा कनौजिया, गौसिया बानो, पलक तिवारी ने पिरामिड की प्रस्तुति की और संदेश दिया कि बालिकाएं किसी से कम नहीं। उक्त अवसर पर ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज व प्रशिक्षक अजय ने आज के दौर में खेल क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही बालिकाओं के बारे में बालिकाओं को बताकर जागरूक किया तथा आत्मरक्षा के क्षेत्र में वह आगे कैसे कीर्तिमान हासिल कर सकती हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी और आत्मरक्षा के विभिन्न टिप्स दिए। उक्त अवसर पर विधालय की प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी ने समस्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको खेल क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु तमाम टिप्स दिए।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस व सेंट जेवियर्स में विद्यालय के बाद निशुल्क शिक्षा जीवन शाला के 14 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता ने विद्यालय में चल रहे जीवनशाला के छात्रों के साथ केक काटा, बालिकाओं को उपहार दिया व उनको हर एक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने व अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने हेतु बालिकाओं को आज के दौर में किसी से अपने को कमजोर न समझते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि जीवनशाला के माध्यम से सेंट जेवियर स्कूल हमेशा यह निशुल्क शिक्षा प्रणाली को जारी रखेगा और हर एक आवश्यकता को पूर्ण करते हुए छात्रों का विकास करने हेतु तत्पर रहेगा। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिनदर संधू समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal