बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत स्वयं सहायता आजीविका मिशन के प्रशिक्षणकर्त्ताओ को संस्था की ओर से जल परीक्षण के लिए किट वितरित कर सभी को प्रशिक्षित किया गया। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत क्षेत्र के 161 राजस्व गांवो की आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को प्रशिक्षण के बाद जल जांच करने के लिए फील्ड टेस्ट किट व वायल किट ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, प्रभारी वीडीओ विष्णु कुमार प्रजापति व एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षणकर्त्ताओ को वितरित किया गया। गोरखपुर के जल जीवन मिशन के हेल्पिंग हेड मान सिंह ने सभागार में उपस्थित समूह की महिलाओं को बताया कि शुद्व पेय जल जीवन का आधार होता है।इस लिए हमे हमेशा शुद्व पेय जल का प्रयोग करने के साथ-साथ दूसरे लोगो को भी जागरुक करना होगा।श्री सिह ने कहा कि सभी बीमारी की जड़ जल ही है इस लिए हमें स्वच्छ जल का ही सेवन करना चाहिए।सरकार जल जीवन योजना पर कार्य कर रही है।उक्त किट को समूहो द्वारा गांवो में जा कर जल जांच करके लोगो को बताना होगा।
इस मौके पर कंचन यादव, सोभावती, हेमा देवी, शीला मिश्रा, रीना पान्डेय, गौरव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
