बदलता स्वरूप बलरामपुर। भाजपा कार्यालय अटल भवन पर आगामी दिनों में होने हर विधानसभा में नारी वंदन शक्ति अधिनियम और अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा तैयारी बैठक में सभी से विधानसभावार होने वाले कार्यक्रम में बूथ स्तर और शक्ति केंद्र स्तर से सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने, महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये ३३ प्रतिशत आरक्षण के प्रचार प्रसार हेतु, महिलाओं के पद यात्रा तथा नवम्बर में अवध क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन हेतु इस वर्ग के प्रबुद्ध वर्ग तक पहुंच बनाने हेतु सभी से चर्चा कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त अवसर पर बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम , तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरुण सिंह मोनू , रवि कुमार मिश्रा, बिंदु विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, बृजेंद्र तिवारी , आद्या सिंह, परमजीत सिंह, जन्मेजय सिंह , जिला मंत्री अवधेश त्रिपाठी तरुण , अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव कुमार वाल्मीकि सहित जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें।
