बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगरपालिका परिषद बलरामपुर ने नगरवासियों से नये कर प्रणाली के अनुरूप निस्तारण करने की अपील की गई है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि शासन के आदेश वर्ष 2018 स्वकर निर्धारण प्रणाली जो की कोरोना काल के कारण पूर्ण रूप से लागू न होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अन्तर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के द्वारा कर निर्धारण हेतु जो नोटिस दी जा रही है उस नोटिस में भवनों का विवरण जो कि वर्ग फीट में है, अनुमानित है, समस्त नगरवासी नोटिस प्राप्ति के उपरांत अपने अपने भवनों का स्वीकृत मानचित्र और भवन से संबंधित अन्य अभिलेख लेकर नगर पालिका कार्यालय से संपर्क कर भवन की यथास्थिति और पालिका के नियमों के अनुरूप जलकर गृहकर का निर्धारण करा ले। कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक अफवाह फैलाया जा रहा है उक्त कर प्रणाली को कोराना काल के चलते पूर्णतः लागू नहीं किया गया था। सभी से अनुरोध है कि 2018 के कर प्रणाली के अनुरूप अपने कर का निस्तारण अवश्य करा लें किसी को यदि कोई समस्या आती है तो नपाप कार्यालय से संपर्क करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal