30 दिवस के अन्दर निस्तारित हो मांगी गई जन सूचना-राज्य सूचना आयुक्त
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह एक दिवसीय भ्रमण पर जिले में पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचने पर राज्य सूचना आयुक्त द्वारा जनपद के जन सूचना अधिकारियों व विभागाध्यक्षों के साथ आर0टी0आई0 जागरूकता बैठक की गई। बैठक में सूचना आयुक्त ने आरटीआई के नियमों की विस्तृत जानकारी जनपद स्तरीय अधिकारी, जन सूचना अधिकारियों को दी। इस दौरान उन्होंने जन सूचना अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया तथा आर0टी0आई0 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगना वादी का अधिकार है तथा सूचना देना जन सूचना अधिकारियों का वैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने जन सूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपने पदेन उत्तरदायित्वों के साथ-साथ जन सूचना अधिकारी के वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन भी 30 दिवस के भीतर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का 30 दिवस में निस्तारण करते हुए आर0टी0आई0 द्वारा सूचना मांगने वाले आवेदक को अनिवार्य रूप से सूचना उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों आरटीआई के तहत मांगे गई सूचना को छिपाए नहीं बल्कि बारीकियां जानते हुए उसका जवाब दें। माननीय राज्य सूचना आयुक्त ने मांगी गई सूचना का ट्रांसफर किए जाने की बारीकियां के बारे में बताया। राज्य सूचना आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना उपलब्ध कराते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि फरियादी को पूर्ण सूचना उपलब्ध कराएं और आवश्यकता के अनुसार अन्य प्रपत्र भी संलग्नक करें, ताकि फरियादी आपकी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाए। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आधी अधूरी व भ्रामक सूचना कदापि न दें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक जन सूचना अधिकारी अपने कार्यालय में एक पंजिका बनायें, जिसमें आर0टी0आई0 द्वारा जनसूचना के तहत आये आवेदन पत्रों की प्राप्ति व निस्तारण से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण क्रमवार व तिथिवार दर्ज किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी/जन सूचना अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal