अब जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा का होगा कायाकल्प-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने भिनगा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने  बहुउद्देशीय हाल, बास्केट बाल, वॉलीबाल एवं रनिंग ट्रैक का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जनपद में बहुउद्देशीय क्रीडाहाल के जीर्णोद्धार हेतु नामित कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा आगणन तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि अब जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा का कायाकल्प कराया जायेगा। जिससे क्रीडाहाल का जीर्णोद्धार कराकर जनपद के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा सके तथा उन्हें खेल के प्रति दक्ष बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के जीर्णोद्धार हो जाने से आगामी समय मे जनपद के प्रतिभाशाली/प्रशिक्षु खिलाड़ियो को अवसर मिलेंगे, जिससे वे अपने जनपद का नाम देश भर में रोशन कर सकेंगे। इसके अलावा स्पोर्स्ट्स स्टेडियम में टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में घास, सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था के बारे में उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु जिला क्रीडाधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे।