फांसी पर झूला युवक

बलहा-बहराइच। कोतवाली नानपारा के ग्राम बड़गांव स्तिथ नहर के किनारे एक युवक का आम की बाग में लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।मामले की सूचना होने पर कोतवाल हेमन्त कुमार ने मौके पर उपनिरीक्षक शंकर सहाय धात्री को टीम के साथ भेजा।युवक की पहचान नवाबगंज थाना निवासी पवन पुत्र राकेश निवाड़ी जलालपुर के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार युवक अर्ध विश्चिप्त था और बराबर आसपास गांव में घूमता रहता था।फिलहाल शव को पीएम हेतु भेज दिया है विवेचना प्रचलित है। _ शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बलहा-बहराइच। कोतवाली नानपारा की राजा बाजार चौकी पर त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी अजीत परेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में अजय गुप्ता सभासद ने अमर माता मंदिर के आसपास साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था के साथ जुलूस के बारे में पूरी जानकारी दी उधर काली कुंड मंदिर के मुक्तिनाथ साहू ने उनतीस मार्च के जुलूस के साथ पेट के बल भक्तों के चलने वाले रास्ते पर सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया।बताते चले बाइस मार्च से नवरात्र के साथ राम नवमी का त्यौहार है और तेईस मार्च से रमजान माह शुरू होने जा रहा है ऐसे में एसडीएम श्री परेश ने लोगो से सहयोग तथा सामंजस्य स्थापित करते हुए सद्भाव से पर्व मनाने की अपील की।

प्रभारी हेमंत कुमार ने लोगो से शांति पूर्वक त्योहार मनाते हुए कोई भी मामला हो तुरंत सूचना की अपेश्चा करते हुए चौकसी की बात कही।बैठक का संचालन प्रभारी निरीक्षक सेकेंड मनोज कुमार सिंह ने करते हुए इलाके की गंगा जमुनी तहजीब के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा हम हमेशा हम रहेंगे,जहां जरूरत पड़ी वहां जब आप बुलाएंगे हम मिलेंगे।बैठक के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद,अब्दुल वहीद,शकील अंसारी सहित दोनो धर्मो के लोगो ने प्रकाश डाला।इस दौरान तमाम पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।