रेलवे ने रेल परामर्शदात्री सदस्य के सुझाव पर नवरात्रि स्पेशल चलाने पर दी सहमति

बदलता स्वरूप गोण्डा। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए माता रानी तीर्थ स्थल पर आवागमन हेतु रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन समयानुसार शुरू किए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ द्वारा विशेष प्रयास किए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया है। जेड• आर• यू• सी• सी• सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 5 अक्टूबर को लखनऊ कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार से मिलकर माता वैष्णो देवी दरबार समेत अन्य देवी स्थलों के आवागमन हेतु विशेष रेल गाड़ियों के संचालन का सुझाव देते हुए आग्रह किया था। जिस पर पहल करते हुए जम्मूतवी एवं देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर तक नवरात्रि स्पेशल रेल गाड़ियों के संचालन पर रेलवे ने यात्रियों की असुविधा को देखते हुए निर्णय लिया।