अधिवक्ता एवं वादकारियों के हित के लिए करूंगा कार्य-महामंत्री दिनेश नारायण पाण्डेय
अतुल श्रीवास्तव
गोण्डा। सिविल बार एसोसिशन का चुनाव एल्डर कमेटी के देखरेख में सकुशल हुआ संपन्न। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने झोंक रखी थी अपने को विजई बनाने के लिए ताकत, जिसमें संगम लाल द्विवेदी ने अपने प्रतिद्वंदी राम लक्ष्मण तिवारी को पछाडते हुए अध्यक्ष पद का पहना ताज। जबकि महामंत्री पद के लिए मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों में चार को पीछे छोडते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार मिश्रा को पछाड दिनेश नारायण पांडे ने महामंत्री का पहना ताज। यहां यह कहना आवश्यक होगा कि इस बार सिविल बार एसोसिएशन चुनाव काफी विरोध के बाद बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 10अक्टूबर 23को हुआ संपन्न और उसी दिन एल्डर कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शुक्ल द्वारा विजय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष संगम लाल दुबे, मंत्री दिनेश नारायण पांडे व संयुक्त सचिव उमेश चंद्र उपाध्याय, राजेंद्र कुमार सिंह व पूरी कार्यकारिणी के नाम की घोषणा की। जबकि वरिष्ठ कार्यकारी के पद पर बिना चुनाव हुए वरिष्ठ कार्यकारी के पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ पंकज समेत चार लोगों ने संभाला वरिष्ठ कार्यकारणी का पद। तत्यपश्चात सिविल बार एसोसिएशन मीटिंग हॉल में पदाधिकारियो द्वारा आयोजित की गई स्वागत सभा।
सभा में समस्त कार्यकारिणी नेअधिवक्ताओं के हित में कार्य करने की उठाई शपथ जिस समय सिविल बार एसोसिएशन और संगठन के तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ राजेन्द्र सिंह खुराना, गिरीश चन्द्र तिवारी, जशपाल सिंह सलूजा, अजेय विक्रम सिंह, रितेश यादव, नेता जीवन लाल शुक्ला, आनन्द श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, सन्तोष श्रीवास्तव, राम आशीष, विजय तिवारी, जितेन्द्र सिंह, महेष सिंह, अनवर, शिराज, दिनेश पाण्डेय, ब्रजेश तिवारी, राजकुमार दूबे, विद्या धर दूबे, दिवाकर श्रीवास्तव, लल्ला बाबू तलत ओंकार बाबा, ज्ञानेंद्र द्विवेदी ,अतुल श्रीवास्तव, अंजनी नन्दन, के0 के0 मिश्रा के साथ ही पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, समीम अतहर, अभय श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, चारुचंद्र मिश्रा समेत सैकडो अधिवक्ता मौजूद रहे।