पवन जायसवाल मनकापुर
बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। गुरुवार को मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का गेट अचानक टूट जाने से सडक मार्ग पर पूरी तरह से जाम लग गया और घंटो लोग जाम में फंसे रहे।
मनकापुर में सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियो ने काफी मशक्क्त के बाद गेट लगाने में सफल हुए। इस दौरान कई ट्रेनो को काशन पर पास कराया गया।गेट टूटने से घंटो अफरा – तफरी का माहौल रहा। नवाबगंज-उतरौला सड़क मार्ग पर स्थित 245 स्पेशल रेलवे क्रासिग सुबह सांड के हमले में टूट जाने से गोंडा, टिकरी, स्टेशन मार्ग चारो दिशाओ से आवागमन करने स्कूली छात्रों, राहगीरों, अधिकारी-कर्मचारी, दो पहिया-चार पहिया व भारी वाहनो का लम्बा जाम लग जाने से लोग घंटो जाम में बुरी तरह फंस गये। इसी दौरान भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिह भी फंस गये।उनके सहयोगियो ने किसी तरह जाम से उन्हे निकाला जा सका। दो ट्रेने भी आउटर पर खड़ी होकर प्रतीक्षारत रही। जिसे कासन के जरिए गेटमैन द्वारा पास करवाया गया। मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग गेट 245 टिकरी-रेहरा बाजार मार्ग पर स्थित है। इस रेलवे ट्रैक पर अनुमानत 24 घंटे में 136 जोडी ट्रेनो से अधिक ट्रेनो का आवागमन होता है। वहीं सड़क मार्ग से सैकड़ो गाड़ियों व राहगीरों का भी आवागमन होता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए इसी क्रॉसिंग को पार करके विद्यालय जाते हैं। वहीं मनकापुर सब्जी मंडी होने के कारण नवाबगंज वजीरगंज आदि क्षेत्रों से सब्जी किसान भी सब्जियां लाद कर मनकापुर सब्जी मंडी सुबह-सुबह ही आ जाते हैं। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ज्यादा से ज्यादा आवागमन होता है। गुरुवार सुबह जब विद्यालय व सब्जी मंडी का समय हो रहा था, तभी रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट टूट गया। सुबह के समय रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटने के कारण से गेट के दोनों तरफ मनकापुर नवाबगंज मार्ग, मनकापुर झिलाही मार्ग, मनकापुर उतरौला मार्ग और मनकापुर रेलवे के तरफ जाने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया।रेलवे ट्रेक खाली न होने के कारण से अप और डाउन की दो ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई।जिसे लंबे समय तक रास्ता साफ होने का प्रतीक्षा करना पठा। टूटे हुए गेट के तरफ पहुंचे लोगों को रेल कर्मियों के द्वारा जैसे तैसे करके हटाया गया। इसके बाद गेटमैन ने धीमी गति से एक के बाद एक, राप्तीसागर एक्सप्रेस, और आम्रपाली ट्रेन पास करवाया। राहगीरों को रोकने के लिए मैन्युअल गेट लगाकर ट्रेनों का आवागमन बहाल किया गया।
रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद करने व खोलने के के दौरान अक्सर गेटमैन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सघन यातायात होने के चलते आवागमन बंद नहीं होता और ट्रेन के संचालन के लिए गेट बंद करना अनिवार्य होता है। तब गेटमैन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ जाती है। वैसे मनकापुर में रेलवे क्रॉसिंग गेट अचानक टूट जाने से राहगीरो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

