*बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0 नगर के उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एल0बी0एस0 चौराहे से चुंगी नाका की तरफ स्थित टाउन हॉल के पास अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 व्यक्ति मौजूद है, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर एक अभियुक्त गुलाम नबी पुत्र हबीब खाँ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 130 अदद नशीली गोलियां अल्प्राजोलम बरामद किया गया।
