बदलता स्वरूप बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायतों से मिट्टी संग्रहण कर अमृत कलश विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, हुजूरपुर, विशेश्वरगंज, पयागपुर, चित्तौरा, रिसिया, मिहींपुरवा, नवाबगंज, महसी व तेजवापुर के मुख्यालय पर पहुंचने पर झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, पंच-प्रण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिजनों का सम्मान, सेल्फी अपलोड किया जाना, कलश शोभा यात्रा, पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड महसी व तेेजवापुर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, हुजूरपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, चित्तौरा में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, मिहींपुरवा में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को विकास खण्ड शिवपुर व बलहा में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा राम निवास वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
