बदलता स्वरूप के अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक संपन्न हुई। रुदौली तहसीलदार राजेश वर्मा ने ज्ञापन लिया और किसानों की समस्याओं को हर एक दिन द्वारा सुना गया। जैसा कि प्रार्थना पत्र में लिखा गया था, आपूर्ति निरीक्षक संदीप चौधरी ब्लॉक के वीडियो की जगह पर आईएसबी भगवान दीन मौजूद रहे जैसाकि बिजली की समस्या, राशन कार्ड संबंधी समस्या, छुट्टा जानवर रास्ते को लेकर संबंधी समस्या, रोजा गांव चीनी मिल को अभिलंब चलाई जाने की बात तमाम मुद्दों को लेकर पंचायत की गई। पंचायत में संपूर्ण शासन के बाद पंचायत को समाप्त किया गया। जिसमें रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे भोला सिंह टाइगर जिला सचिव रामचंद्र विश्वकर्मा लक्ष्मीकांत तिवारी कमल तिवारी अरविंद यादव अनीता यादव मालती मीना यादव रामादेवी व सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal