बदलता स्वरूप अयोध्या। हुरून इंटरनेशलन द्वारा जारी इंडिया रिच लिस्ट में अनिल कुमार सिंह का नाम देश के स्तर पर 478वें व उत्तर प्रदेश में पांचवें नंबर पर दर्ज है, जिसमें इनकी कंपनी एपको को हुरून इंटरनेशनल द्वारा जारी लिस्ट में अयोध्या के तीन व्यापारी अनिल सिंह, उनके भाई विनोद सिंह और लक्ष्मण लाधानी का नाम शामिल है। दुनियाभर के औद्योगिक समूहों का लेखा-जोखा रखने वाली कंपनी हुरुन इंटरनेशनल द्वारा जारी इंडिया रिच लिस्ट में इस साल अयोध्या के तीन बड़े कारोबारियों ने जगह बनाई है। जिले के सबसे अमीर कारोबारी अनिल सिंह की संपत्ति 42 सौ करोड़ है, तो वहीं उनके छोटे भाई विनोद सिंह की संपत्ति 12 सौ करोड़ है, वे भी हुरुन की लिस्ट में हैं। अयोध्या जिले के दूसरे बड़े कारोबारियों में जिनका नाम हुरुन की लिस्ट में दर्ज हुआ है, वह लक्ष्मणदास लधानी हैं वे अयोध्या के दूसरे सबसे बड़े कारोबारी हैं। अमृत बॉटलर्स के मालिक लक्ष्मणदास लधानी की कुल संपत्ति 4104 करोड़ है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal