बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आज मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ-गोला गोकरननाथ रेलखण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें उक्त रेल खण्ड के मध्य ट्रैक बैलास्ट,ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, कॉशन आर्डर एवं ट्रैक फिटिंग, स्टेशन भवन, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों के अतिरिक्त गोला गोकरननाथ, फरधान एवं लखीमपुर स्टेशनों का संरक्षा निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं प्वाइंट मैन से गाड़ी संचलन से संबंधी परिचालनिक संरक्षा ज्ञान को परखा। अपने निरीक्षण के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोला गोकरननाथ स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, रिले रूम, यात्री प्रतीक्षालय को देखा तथा अमृत भारत योजना के अन्तर्गत होने वाले पुर्नविकास कार्याे की समीक्षा की। इसके पश्चात फरधान स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा ‘कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी’ के अंतर्गत फरधान स्टेशन पर बजाज एनर्जी द्वारा निर्मित गुड्स शेड का शुभारंभ किया। अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखीमपुर स्टेशन पहुंचने पर सरकुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्माे की सफाई व्यवस्था आदि का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ लखीमपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे पुनर्विकास कार्यों के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण व अपग्रेडेशन कार्यों की समीक्षा की तथा स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य को तीव्र गति से किये जाने हेतु निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/।।, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, उप मुख्य इंजीनियर/गतिशक्ति , मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal