बदलता स्वरूप गोंडा। आयुष विभाग गोण्डा के तत्वाधान में योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर बनगाई द्वारा श्रव्य-दृश्य साधनों, पोस्टरों, पुस्तिकाओं, स्लोगन, लेखन, नुक्कड़, नाटकों के माध्यम से आम जनता में जागरूकता पैदा करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन फुलवारी पब्लिक स्कूल में किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील विशिष्ट अतिथि डॉ शिव प्रताप वर्मा, नीता सिंह और ओम प्रकाश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योग और आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने भाषण के माध्यम से भी अपने अपने विचार प्रगट किए। साथ ही साथ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें बच्चों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की औषधियों को पोस्टर पर प्रकाशित कर उससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ” हर दिन हर घर आयुर्वेद आहार ” के माध्यम से उत्साह पूर्वक सभी को आयुर्वेद आहार के 5 नियम -उचित काल, उचित मात्रा, उचित विधि, उचित गुणवत्ता और विरुद्ध आहार के द्वारा जागरुक किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग कर सभी बच्चों को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीता सिंह, डॉ शिव प्रताप वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, अयांश, कृष्णा, कुंज, सौम्या, आयुष आदि उपस्थित रहे।
