डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु ब्लीचिंग पाउडर और चूने का होगा छिड़काव
बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले में वायरल बुखार से पीड़ित काफी लोगों के चिकित्सालयों में पहुंचने तथा डेंगू व मलेरिया से प्रभावित कई लोगों के भर्ती होने की सूचनाएं प्राप्त होने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु स्थानीय निकायों व ग्राम पंचायतों को सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने सभी नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान संचालित करने व सघन रूप से फागिंग व जलभराव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव करने के निर्देश दिये।
उन्होंने स्थानीय निकाय प्रभारी व डीपीआरओ को निर्देश दिए कि वह समस्त नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान को गति प्रदान करते हुए सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें ताकि संक्रामक रोगों बीमारियों के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम हो सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष क्रियाशील कराते हुए अभियान की सघन समीक्षा की जाये। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय द्वारा अधिशासी अधिकारियों से एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों से सफाई अभियान के सम्बन्ध में दैनिक रिपोर्ट प्राप्त कर प्रतिदिन प्रस्तुत की जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal