बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में विश्व आपदा जोखिम नियुनिकरण दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज राजस्व विभाग ,चिकित्सा विभाग , शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग,बाल विकास विभाग के द्ववारा आज आपदा नियुनिकरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किया गया। जिसमें रैली, ट्रेनिंग, कार्यशाला मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, इसके साथ ही वज्रपात से बचने के लिए दामनी एप का प्रयोग करे सर्पदंश में क्या करे क्या न करे के बारे में बताया गया। भूकंप से बचाव हेतु क्या करे क्या न करे शीतलहर में क्या करे क्या न करे स्कूलों में बच्चों को किस आपदा में क्या करे क्या न करे के बारे में बताया गया। अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि सभी ग्रामो में जागरूकता करें जिससे आपदा को नियुन किया जाता है, तहसीलदार सदर ने बताया कि आपदा में राहत संबंधित को तत्काल दिया जाता।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सर्पदंश से बचाव हेतु क्या किया जाए क्या न किया जाए के बारे में बताया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्रामो में सभी को आपदा से बचाव हेतु कैसे लोगों को बचाया जाय इसके संबंध में बताया गया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया सभी स्कूलों में आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रिल कराया गया, बैठक में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, आपदा लिपिक सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।
