बदलता स्वरूप गोण्डा। ज़िले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहा। क्योंकि प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री व पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण उनको बता रहे थे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किस तरह बेहतर तरीक़े से की जाए। शुक्रवार को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आए समाज कल्याण मंत्री ने एलबीएस डिग्री कालेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों से सीधा संवाद किया।
मंत्री ने बताया कि सरकार समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के बच्चों का प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए सभी ज़िलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संचालित कर रही है। जहां आईएएस, पीसीएस के अतिरिक्त इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समाज कल्याण विभाग करवाता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से समाज कल्याण मंत्री से ये भी जाना कि बेहतर तरीक़े से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए। इस मौक़े पर कुछ बच्चों ने अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाई को लेकर कुछ सुझाव भी दिया जिसे राज्यमंत्री ने लागू करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। बच्चों ने ये भी जाना कि कैसे एकाग्रचित्त होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाए।