मिशन शक्ति अभियान के शुभारम्भ अवसर पर सम्मानित की गई महिलाएं एवं बालिकाएं

बहराइच 14 अक्टूबर। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्वन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. व अन्य अधिकारियों के साथ जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कामिकों, शिक्षिकाओं, छात्राओं को सम्मानित किया किया तथा आवासीय योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट की गई।
कार्यक्रम के दौरान पोषण माह/पोषण ट्रैकर एैप पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कन्छर की अमृता सोनी, खजुरार की शिमला देवी, छावनी की रेनू जायसवाल, सत्तीकुआ की शबाना, बंगलाचक की पुष्पा श्रीवास्तव, बभनी सैदा की हुमेरा खातून, पूरे जैता की सुनीता सिंह, शेखदहीर चतुर्थ की कमलेश त्रिवेदी व मानपुरवा की पूनम सरोज, बेलामकन की एएनएम भानमती यादव, अड़गोड़वा की प्रतिमा सिंह, आम्बा की प्रतिमा कौर व परसेण्डी की आयशा परवीन, कायाकल्प मिशन व निपुण अभियान में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रा.वि. कल्पीपारा की शिक्षिका श्रीमती श्वेता जैन व छात्रा कामिनी, चाइनपुरवा की शिक्षिका ममता शर्मा व छात्रा खुशबू, कपूरपुर की शिक्षिका श्रीमती प्रतिक्षा सिंह व छात्रा साफिया खातून को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ब्लाक चित्तौरा की ग्राम पंचायत अहिरौरा निवासिनी लाभार्थी श्रीमती रामा देवी, अनारकली व बहादुरी को आवास की चाभी, महिला एवं कल्याण विभाग द्वारा यूपी बोर्ड की मेधावी छात्राओं अदिति श्रीवास्तव व इर्तिका को टिफिन बाक्स, थर्मस, गिफ्ट पैक तथा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं योजना के तहत रू. पांच हज़ार की धनराशि का चेक। एन.आर.एल.एम. योजना अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखियों फखरपुर की पायल चौरसिया, जरवल की परीक्षा वर्मा व सपना देवी तथा पुलिस विभाग अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला आरक्षियों महिला थाना की सृष्टि त्रिवेदी व कोतवाली नानपारा की साधना बाजपेई, थानाध्यक्ष रानीपुर आरती वर्मा, उप निरीक्षक महिला थाना कल्पना सिंह व नानपारा की मन्जू यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी पीआरडीए राज कुमार, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, डीआईओएस नरेन्द्र देव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीपीओ राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के अन्त में डीएम ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौध भेंट किया।