बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या में हो रही रामलीला में आज के प्रसंग मे राजा दशरथ को पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्रेष्टि महायज्ञ कराया गया और तीनों रानियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। राम लीला का आयोजन अयोध्या रामलीला महोत्सव समिति स्वर्गद्वार अयोध्या जी द्वारा आयोजित श्री रामलीला का भव्य मंचन किया गया। जिसमें भगवान श्री राम लक्ष्मण के गुरु महर्षि विश्वामित्र जी और श्री दशरथजी महाराज काफी हर्षित हुए। इस अवसर पर मंदिर बावन जी महंत वैदेही वल्लभ शरण रामशरण दास रंग महल मंदिर सद्गुरु बधाई भवन महंत राजीव लोचन शरण डॉ प्रभाकर मिश्रा भाजपा नेता अच्युतानंद पांडे मिंटू राजू अवस्थी श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज महगू लाल पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal