बदलता स्वरूप गोंडा। मंगलवार को वेंकटाचार्य क्लब में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की कार्यशाला / राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि राजस्व मामलों से संबंधित शिकायत हो किसी अन्य विभाग से संबंधित शिकायत हो सभी का निस्तारण पूरी निष्ठा व लगन से करें ताकि शिकायत करने वाले आमजन मानस को बार-बार तहसील या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़़े। ताकि समाज में इसका एक अच्छा सन्देश जाय। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी राजस्व कर्मचारियों को राजस्व विभाग से संबंधित सभी कार्यों में कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तहसील में हो या क्षेत्र में अपने से संबंधित कार्य को समय से मौके पर जाकर उसका जांच करें, और शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुलाकर पूरी निष्ठा के साथ शिकायत का निस्तारण करायें। कार्यशाला में चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारी ने अपने अपने विचार को रखा, और राजस्व कार्यों के संबंध में जानकारी दी, और कार्य करने के संबंध में एक अच्छा सुझाव भी दिये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी तरबगंज, करनैलगंज, मनकापुर, गोण्डा सदर सहित जनपद के सभी तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अमीन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal