जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती की सत्र 2024-25 की पहली 14-14 सदस्यीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने पिछली बैठक की कार्यवाहियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए आज की बैठक के एजेंडे को अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के समक्ष रखा। विद्यालय के परीक्षा परिणाम लखनऊ संभाग में दूसरे स्थान पर था, इस पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।जिलाधिकारी ने लखनऊ संभाग के विद्यालयों के विषय में जानकारी लेते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय में जो बाल वाटिका आरम्भ होनी है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी सत्र में अनुमोदन के लिए कार्रवाई की जाए। विद्यालय से मुख्य मार्ग तक सड़क एवं स्ट्रीट लाइट की सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है। इसके अतिरिक्त विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं यथा विज्ञान प्रयोगशालाओं पुस्तकालयों मैथ ओलंपियाड क्राफ्ट की शिक्षक कक्षाएं नियमित करने की योजना पर अपना विचार रखा। अंत में प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद दिया और बैठक की समाप्त की घोषणा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार, चिकित्सक संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती फणींद्र कुमार तिवारी सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षाविद, शिक्षक सदस्यगण उपस्थित रहे।