जिला अस्पताल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जय गोविन्द की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अस्पताल गोण्डा के सभागार में महिलाओं के सशक्तीकरण एवं स्वास्थ्य विषय पर विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित एएनएम तथा आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुये जानकारी दी कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं संरक्षण, सर्वाइकल कैंसर, लिंग समानता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने एएनएम एवं आशा बहुओं को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की बालिकाओं एवं महिलाओं को वैक्सीन लगवाने एवं स्क्रीनिंग कराने के लिये प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने शिविर में उपस्थित एएनएम एवं आशा बहुओं को जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं के लैंगिक समानता हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न नियम बनाये गये हैं, जैसे कि बालिकाओं को बालकों के समान शिक्षा का अधिकार, समान कार्य के लिये समान वेतन, बालिकाओं की शिक्षा हेतु आवासीय शैक्षिक संस्थाओं, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण इत्यादि, इसके अलावा नगरीय एवं पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदार बढ़ाने हेतुे सीटें आरक्षित की गयी है।

इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिये विभिन्न सरकारी योजनाऐं यथा महिला सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन 1090, मिशन शक्ति, महिला साइबर सेल, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, राष्टीय पोषण मिशन बनायी गयी हैं। आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों की महिलाओं को उपरोक्त के बावत जानकारी प्रदान करें ताकि वे उक्त योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर का उत्थान कर सकें। इस अवसर पर ए0डी0आर0 के कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी व अंकित वर्मा सहित जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण के साथ जनसमूह उपस्थित रहे।