बदलता स्वरूप गोंडा। मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में बालिकाओं के सुरक्षा के प्रति जागरुक करने व उनको आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा नारीज्ञान स्थली व केंद्रीय विद्यालय में करीबन 200 छात्राओ को आत्म रक्षा के तकनीक की जानकारी दी गई। जिसमे डिफेन्स, पंच, किक, फिजिकल फिटनेस के साथ साथ कई ऐसी जानकारी दी गई जिससे वे हर विषम परिस्थितियों में अपने व समाज की रक्षा कर सकें। ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि इस जागरूकता शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण ले रही कई बालिकाओं ने विभिन्न तरीकों के जानकारी व विषम परिस्थितियो से निपटने के लिए विभिन्न प्रशन भी पूछे जिन्हे विस्तृत रूप से बताकर उनके अंदर आत्मबल को जागरुक किया गया और कई ऐसे उपाय बताए गए जिससे वे छोटे छोटे जागरूकता से वे काफी सुरक्षित हो सकती है। खेल क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही बालिकाओं ने भी उनके समक्ष प्रस्तुति की आत्मरक्षा के क्षेत्र में वह आगे कैसे कीर्तिमान हासिल कर सकती हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी।
उक्त अवसर पर सहायक प्रशिक्षक अजय जायसवाल, पलक तिवारी , मेहक मौर्या ने भी अपनी प्रतुति के माध्यम से जागरूक किया। केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्पणा सक्सेना, शिक्षक विजय कुमार गुप्ता,श्याम कुमार, प्रदीप पांडेय, सत्यप्रकाश, सचिन कुमार, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ आरती ने इस मुहिम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal