बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में बुधवार को चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रोशनी नंदी व मानसी सिंह ने बाजी मारी। पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय के निर्देशन व प्रो. रेखा विश्वकर्मा के संयोजकत्व में प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो. वीणा सिंह, मणिका मिश्रा, प्रतिची सिंह व डॉ कमलेश कुमार ने स्केच वर्ग में रोशनी नंदी को प्रथम, हर्षिता श्रीवास्तव को द्वितीय व हर्षिता पाण्डेय को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ अल्पना परमार,सीमा सिन्हा, सीमा पाण्डेय व डॉ शकुंतला सिंह ने मानसी सिंह को पहले ,रेनू गौतम को दूसरे तथा हर्षिता श्रीवास्तव व सकीना को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान के लिए चुना। प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह, डॉ सैंकी रूहेला, डॉ अभिषेक, डॉ रिंकू सहित कई लोग मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal