बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगर के सिटी पैलेस स्थिति रामलीला मैदान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्री 108 सत्य प्रचारणी राम लीला समिति द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ मुकुट पूजन किया गया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने कलश पूजन के साथ मुकुट पूजन कार्यक्रम संम्पन्न किया। ततपश्चात समिति के स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन के साथ मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन कार्यक्रम शुरू हो गया है, दूर दराज से आने वाले महिला व पुरुष दर्शकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है साथ ही शांति व्यवस्था व किसी भी प्रकार के अराजक तत्व से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती की गई है। कलाकारों ने नारद मोह की लीला प्रस्तुति दी। यह दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो गए। पहले दिन कार्यक्रम के दौरान समिति के उपाध्यक्ष संजय शर्मा डॉ तुलसीश दुबे, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, कोषाध्यक्ष विजय कश्यप, सुनील कसेरा, अम्बरीष शुक्ला, भानु तिवारी, वेद प्रकाश, अमित त्रिपाठी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
