बदलता स्वरूप बहराइच। सांसद निधि योजनान्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज माधवपुरी, बहराइच में कार्यदायी संस्था उ.प्र. लघु उद्योग निगम लि. निर्माण खण्ड-4 द्वारा रू. 24,91,512=00 की लागत से निर्मित होने वाले एक अदद बड़े हाल का प्रान्त प्रचारक, अवध प्रान्त राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ कौशल जी व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य पदमसेन चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
