बदलता स्वरूप अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई0 टी0 आई0 एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-21 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज, अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी, जी0फोर0एस0(हाइट 170 सेमी), ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, मैपल स्टाफिंग, टम्बल ड्राई, डॉन, होली हब्र्स, गुडबलि एवं डान बास्को(रॉयल एनफील्ड) आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकतेे है।
अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 8397 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal