बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने आज लखनऊ मंडल के सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर सुढ़ियामऊ-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओ.पी. सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन विक्रम कुमार तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र कुमार यादव सहित मंडल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरम्भ में सुढ़ियामऊ स्टेशन पर पहुॅचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल नेे स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी आदि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित रेल कर्मियांे को संरक्षा हेतु रेलवे लाइन के विद्युतीकृत होने के पश्चात् रेल फै्रक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की। इसके उपरांत सुढ़ियामऊ-बु़ढ़वल स्टेशनों के मध्य 06सी, 05सी, 03सी एवं 01सी समपारों तथा कर्व सं0 03ए पर मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैनों की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।
इसके पश्चात बुढ़वल स्टेशन पहुॅचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, नियंत्रण फीडर आइसोलेशन तथा नवीन आर.आर.आई पैनल एवं 132/25 केवी विद्युत कर्षण उपकेन्द्र का संरक्षा निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मियों का संरक्षा ज्ञान परखा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal