सुल्तानपुर। जनपद सुल्तानपुर में दृष्टिकोण क्लासेज के कैंपस में होली मिलन समारोह रखा गया था, जिसमे जनपद के कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने हिस्सा लिया। दृष्टिकोण क्लासेज के निदेशक डॉ. संजय कुमार दुबे ने कोचिंग संचालकों से मिल जुलकर एक जुट होकर कार्य करने का आव्हान किया और बताया कि गुणात्मक शिक्षा के द्वारा ही हम बच्चों के लिए एक बेहतरीन भविष्य का निर्माण कर सकते हैं साथ ही दृष्टिकोण क्लासेज की उपलब्धियों और उद्देश्यों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि दृष्टिकोण क्लासेज अब प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सुल्तानपुर में ही दिल्ली, प्रयागराज और पटना का विकल्प उपलब्ध कर रहा है। और IAS/PCS के साथ- साथ अन्य एक दिवसीय परीक्षार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा उपलब्ध कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन कोचिंग संस्थान के संस्थापक एम. एच. खान गौरी ने किया जबकि अध्यक्षता कमला प्रसाद द्विवेदी ने की।
इस दौरान कोचिंग एसोसिएशन के महामंत्री और जीनियस कोचिंग के संचालक ई० हकी मुज्जमा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुल्तानपुर के युवा गायक मकसूद अहमद ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर आमिल सिद्दीकी, आशीष श्रीवास्तव, राकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, डॉ. मकसूद इत्यादि मौजूद रहे।