बदलता स्वरूप गोंडा। जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं के सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में जिन सड़कों को खोदा जाए काम पूरा होने के बाद तत्काल उसकी मरम्मत कर ठीक कर दिया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप डालने संबंधित कार्यों में खोदाई करने के बाद तत्काल पाइप डालकर उसको मिट्टी से ढक दिया जाए कहीं पर भी खुले गड्ढे न छोड़े जाएं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन का कार्य पूरा हो गया है। उन ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घर में पेयजल योजना का कनेक्शन दिया जाए इस कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मौली, जिला विकास अधिकारी, एक्सइएएन जल निगम, सभी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण मौजूद रही।
