छात्रा रितिका द्वारा सही जवाब देने पर छात्रा रितिका द्वारा सही जवाब देने पर जिलाधिकारी ने गिफ्ट किया अपना पेन

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा के उजियारे से आच्छादित किया जा सके। इसके तहत जनपद के सभी विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर उन्हें स्कूल जाने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भारीगांव पहुंचकर शिक्षण सत्र का जायजा लिया। उन्होने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें ससमय विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने विद्यालय के स्मार्ट क्लास के संचालन एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की स्थिति भी जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कक्षा 01 से 05 तक कुल पंजीकृत 70 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 30 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये। उन्होने विद्यालय में चल रहे नामांकन प्रक्रिया की भी जानकारी ली, जिस पर ज्ञात हुआ कि अबतक कुल 10 नये नामांकन किये जा चुके है। विद्यालय में सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने एवं गत वर्ष से नामांकन अधिक रखने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय में कई कक्षाओं में पंखा संचालित अवस्था में न पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया पंखों की मरम्मत कराकर तत्काल दुरूस्त कराया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाये। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों के बीच बैठकर शिक्षक की भूमिका में उनसे प्रश्न भी पूछे। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे अति उत्साहित थे। उन्होने बच्चों से जोड़ घटना गुणा भाग एवं पहाड़ा भी सुना, जिस पर बच्चों ने सही जवाब देने पर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को टॉफी-चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी दौरान विद्यालय की छात्रा रितिका द्वारा सही जवाब देने पर जिलाधिकारी ने छात्रा को अपना पेन गिफ्ट किया, जिस पर छात्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को समय से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अध्यापकों को रुचिपूर्ण शिक्षण कार्य के लिए निर्देशित भी किया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि जनपद में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत नामांकन में वृद्धि के लिए नवाचार प्रयास करते हुए नामांकन में वृद्धि की जाये तथा 6 वर्ष का कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित न न रहने पाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के माध्यम बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित करते हुए प्रत्येक प्रकार के विटामिन, मिनरल, प्रोटीन आदि पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोजन दिया जाता है। इसलिए इसका ध्यान रखा जाये कि प्रत्येक विद्यालय मे मीनू के अनुसार ही भोजन निर्मित हो यदि निरीक्षण में किसी भी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनता नहीं पाया जाता है तो उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को ही प्रथमतः जिम्मेदार मानते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी। विद्यालयों की स्वच्छता के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा कठोर निर्देश दिये कि परिसर एवं कक्षा-कक्षों की स्वच्छता के साथ ही साथ विद्यालय के शौचालय भी स्वच्छ होने चाहिए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा के उजियारे से वंचित न रहने पाये, इसलिये गुरूजनों का भी दायित्व बनता है कि वे अपने दायित्वों को बाखूबी निभावें और नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनायें और अभिभावकों के विश्वास पर खरे उतरें। उन्होने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से भी नियमित विद्यालय आने हेतु अपील किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।