बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में गुरुवार को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंशिका उपाध्याय ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने अपने जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो0 वीणा सिंह,प्रो0 रेखा विश्वकर्मा व डॉ मानसी पटेल ने स्वर,स्केल व प्रस्तुति के आधार पर एम ए प्रथम वर्ष की अंशिका उपाध्याय को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के कलीम व बीएससी द्वितीय वर्ष के सौम्य पाण्डेय को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व एमएससी प्रथम वर्ष की अवनीत कौर को तृतीय स्थान के लिए चुना। विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा करते हुए महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने प्रतिभागियों को गायन प्रतियोगिता की बारीकियों से परिचित कराते हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आनंद वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर डॉ अभयनाथ ठाकुर,डॉ बीएल गुप्त, डॉ पी एन पाठक,डॉ अनुज सिंह,डॉ राहुल कुमार, डॉ विनीत कुमार, डॉ सुनील शुक्ल, डॉ शकुंतला सिंह,डॉ सीमा पाण्डेय , वर्षा सिंह,संतोष तिवारी,प्रियांशु मिश्र, सीमा श्रीवास्तव,आशुतोष सिंह,प्रतिची सिंह,अर्चना व डॉ दिनेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal