बदलता स्वरूप अयोध्या। नयाघाट स्थित तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर अयोध्या की भाभी श्रीमती बिंदू त्रिपाठी का फोर्टिस अस्पताल दिल्ली में हुआ निधन, बिंदू त्रिपाठी अपने पति महंत शरद कुमार त्रिपाठी के साथ तीर्थ यात्रा पर बद्रीनाथ धाम गई थीं, अचानक से वहीं उनकी तबीयत खराब हुई , अचानक से उनकी तबीयत खराब होने पर एयर लिफ्ट कर फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ जाँच के दौरान प्लेटलेट्स काउंट नीचे चला गया था और उनका देहावसान हो गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से लेकर अयोध्या के लिए निकले परिजन। अयोध्या जनपद के छात्र नेता अनुपम सिंह समाजसेवी पहुंचे अयोध्या के दौरे पर साथ में कौशल्या माता मंदिर के महंत क्षीरेश्वर दत्त मिश्रा साकेत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अभय सिंह भी तुरंत पहुंचे तिवारी मंदिर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।
